एक्सप्लोरर
MP Weather Report: नए साल में मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश, न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
MP Weather Forecast : भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एसएन साहू के मुताबिक 4 तारीख के बाद जबलपुर और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है.
![MP Weather Forecast : भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एसएन साहू के मुताबिक 4 तारीख के बाद जबलपुर और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/6514eb10a37ee559ea32d2d7e26bb7561672641933065489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना, फोटो- अजय त्रिपाठी)
1/6
![Madhya Pradesh Weather Update: साल के पहले कामकाजी दिन यानी सोमवार की सुबह ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकपाने के लिए मजबूर किया. वहीं मौसम विभाग की मानें तो 4 तारीख के बाद जबलपुर में मावठे की बारिश भी हो सकती है. जबलपुर में न्यूनतम तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/ee943e2e05de3e3576e1ead124d78e1e76711.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Madhya Pradesh Weather Update: साल के पहले कामकाजी दिन यानी सोमवार की सुबह ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकपाने के लिए मजबूर किया. वहीं मौसम विभाग की मानें तो 4 तारीख के बाद जबलपुर में मावठे की बारिश भी हो सकती है. जबलपुर में न्यूनतम तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.
2/6
![मध्य प्रदेश में यूं तो अप्रत्याशित रूप से दिसंबर बेहद गर्म रहा, लेकिन नए साल की शुरुआत से ही न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. बीती रात जबलपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो उससे पहले की रात (रविवार की रात) से ढाई डिग्री सेल्सियस कम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/c4dc698cfa4571bfa471182fe8109232057d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश में यूं तो अप्रत्याशित रूप से दिसंबर बेहद गर्म रहा, लेकिन नए साल की शुरुआत से ही न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. बीती रात जबलपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो उससे पहले की रात (रविवार की रात) से ढाई डिग्री सेल्सियस कम है.
3/6
![वहीं सोमवार की सुबह जबलपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया था. यहां विजिबिलिटी बेहद कम थी. हवा की गति भी 16 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रिकॉर्ड की गई. सर्द हवाओं के कारण ठंड ज्यादा महसूस हो रही थी. इसका असर लोगों की आम दिनचर्या पर भी पड़ा. लोग गाड़ियों की लाइट जला कर सड़क पर चल रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/40d4b232958ccf28b6a6ddd0ad91dd990c994.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सोमवार की सुबह जबलपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया था. यहां विजिबिलिटी बेहद कम थी. हवा की गति भी 16 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रिकॉर्ड की गई. सर्द हवाओं के कारण ठंड ज्यादा महसूस हो रही थी. इसका असर लोगों की आम दिनचर्या पर भी पड़ा. लोग गाड़ियों की लाइट जला कर सड़क पर चल रहे थे.
4/6
![इसी तरह रविवार का दिन भी जबलपुर में पिछले दिन के अपेक्षा काफी ठंडा रहा. यहां दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस कम था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/c217c16dd709213f8327af9b6422da4e30216.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी तरह रविवार का दिन भी जबलपुर में पिछले दिन के अपेक्षा काफी ठंडा रहा. यहां दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस कम था.
5/6
![भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एसएन साहू के मुताबिक 4 तारीख के बाद जबलपुर और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर महाकोशल, नर्मदा अंचल से लेकर भोपाल तक हो सकता है. कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/f7f60188506e62acf6a76d4b712e6afb880d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एसएन साहू के मुताबिक 4 तारीख के बाद जबलपुर और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर महाकोशल, नर्मदा अंचल से लेकर भोपाल तक हो सकता है. कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते है.
6/6
![मावठे की बारिश के इस दौर के गुजरने के बाद न्यूनतम तापमान फिर नीचे आएगा. पूर्वानुमान है कि जनवरी में बेहद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/242dc65c7cb9f2e9a07815b47d28ec995bf0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मावठे की बारिश के इस दौर के गुजरने के बाद न्यूनतम तापमान फिर नीचे आएगा. पूर्वानुमान है कि जनवरी में बेहद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
Published at : 02 Jan 2023 12:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)