Nakul Nath Assets: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं नकुलनाथ लेकिन नहीं है कोई कार, जानें प्रॉपर्टी का पूरा ब्योरा
नकुलनाथ ने कुछ लोगों और कंपनियों को लोन भी दे रखा है. हमेशा हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज से उड़ने वाले नकुलनाथ के पास खुद की कार तक नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ में आज मंगलवार (26 मार्च) को छिंदवाड़ा संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके पिता कमलनाथ, मां अलका नाथ और पत्नी प्रिया नाथ के साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
कमलनाथ की परंपरागत छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ दूसरी बार सांसद बनने के लिए कांग्रेस की टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र के मुताबिक नकुलनाथ कुल 649 करोड़ 7 लाख 86 हजार 443 की चल संपत्ति के मालिक भी हैं. इसमें कई कंपनियों के शेयर्स, डिबेंचर्स, म्युचुअल फंड, शेयर होल्डिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल हैं.
नकुलनाथ के विदेश में चार बैंक खाते हैं जबकि पत्नी प्रिया नाथ के आठ फॉरेन बैंक एकाउंट हैं. यह बैंक खाते बहरीन सिंगापोर और मलेशिया में हैं.
निर्वाचन आयोग को दिये शपथ पत्र के मुताबिक कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के पास 48 करोड़ की अचल संपत्ति है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उनके पास खुद की कार तक नहीं है. प्रिया नाथ के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है.नकुलनाथ के पास 1896 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी, 7 किलो 630 ग्राम चांदी और 147 कैरेट के डायमंड के साथ कई कीमती रत्न है जिनकी मार्केट वैल्यू 2 करोड़ 2 लाख 81 हजार 586 रुपये है.
इसी तरह नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ के पास 850 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी,881 कैरेट डायमंड और बहुमूल्य कीमती रत्न है,जिनकी मार्केट वैल्यू 2 करोड़ 75 लाख आंकी गई है.प्रिया नाथ ने फ्लैट खरीदने के लिए एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 900 एडवांस दे रखा है.हमेशा विवादों से परे राजनीति करने वाले नकुलनाथ के खिलाफ कोई भी आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -