In Pics : मध्य प्रदेश के मंदिरों में भी मनाया जाता है नए साल का जश्न, यहां उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें
नया साल आने में अब बस कुछ दिन का ही समय शेष है. नया साल का जश्न मनाने का सबका अपना अपना तरीका है. लेकिन ऐसे ऐसे लोगों की संख्या भी लाखों नहीं करोड़ों में है जो भगवान का आशीर्वाद लेकर मंदिरों से नए साल की शुरूआत करते हैं.मध्य प्रदेश में कई ऐसे मंदिर हैं जहां पर नए साल के जश्न को लेकर काफी तैयारियां की जाती हैं.इन मंदिरों में कई सालों से भक्त नववर्ष की शुरुआत करने के लिए पहुंच रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल की शुरुआत करना लाखों भक्त अपना सौभाग्य मानते हैं.उज्जैन में चिंतामण गणेश मंदिर के साथ-साथ भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद भी लेने के लिए भक्तों पहुंचते हैं.इसके अलावा शक्तिपीठ मां हरसिद्धि और काल भैरव का आशीर्वाद भी उज्जैन में मिल जाता है.नववर्ष को लेकर मंदिरों में सुरक्षा के साथ-साथ शीघ्र दर्शन को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर समितियों ने विशेष तैयारियां की हैं.प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में तो गर्भ गृह में 10 जनवरी तक श्रद्धालुओं का प्रवेश तक रोक दिया गया है.ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.
मंदसौर में पशुपतिनाथ विराजमान हैं. नदी किनारे स्थित इस मंदिर की 100 साल पुरानी मान्यताएं हैं.यहां भी नए साल का जश्न मनाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.पशुपतिनाथ मंदिर में भी प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के शीघ्र दर्शन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं.
इंदौर के खजराना गणपति का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश तक प्रसिद्ध है.यहां पर नए साल का जश्न मनाने आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान का आशीर्वाद के साथ साथ प्रसाद भी मिलता है.ऐसी मान्यता है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचकर भगवान के आंगन में तिलक और कलावा धारण कर नए साल की शुरूआत करते हैं.इंदौर में ही भगवान श्री गणेश के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा का भी आशीर्वाद मिलता है.अन्नपूर्णा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
महाकालेश्वर के अलावा ओंकरेश्वर मंदिर में भी नए साल को लेकर तैयारियां की जा रही है.ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी आते हैं.
इनके अलावा नलखेड़ा की मां बगलामुखी,दतिया की मां पीतांबरा,मैहर की माता जी के साथ-साथ देवास की मां चामुंडा माता का भी आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों पहुंचते हैं.इन सभी मंदिरों में नए साल की तैयारियों को लेकर प्रथक से इंतजाम किए जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -