भोपाल में नीट पेपर लीक को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत अन्य शामिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे. प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स को लांघकर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया और वाटर कैनन भी छोड़ी.
पुलिस की कार्रवाई से कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए. लेकिन, मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने की जिद पर अड़े रहे. इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया.
जीतू पटवारी ने कहा कि एनएसयूआई ने छात्रों के हितों को लेकर प्रदर्शन किया। मगर, पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए, लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया.
एनएसयूआई द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। वहीं, परीक्षार्थी भी उनके साथ रहे। कुछ कार्यकर्ता तो इंदौर से भोपाल तक की पदयात्रा पर भी निकले थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -