Sawan 2023: बाबा ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, तस्वीरों में देखें भोलेनाथ का विशेष शृंगार
बारह ज्योर्तिलिंग में से एक स्वयंभु भगवान ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग में सावन महिने के पहले सोमवार को बाबा ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसावन के पहले सोमवार के दिन बाबा ओंकार का विशेष श्रृंगार किया गया. गेंदे और गुलाब के फूलों से ओंकार महाराज का भव्य श्रृंगार हुआ. प्रात:कालीन आरती में बाबा ओंकार को फलों का नैवेद्य लगाया गया.
इसके बाद सुबह 5 बजे श्रृंगार के बाद भक्तों के दर्शन प्रारंभ हुए. मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतार में लगे हुए हैं. पवित्र सावन महिने का आज प्रथम सोमवार है. इस दिन शिव भक्त अपने भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करते हैं और भोले बाबा का ध्यान करते हैं.
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में भी प्रथम सोमवार के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. द्वादश ज्योतिर्लिंग स्रोत के अनुसार बारह ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान है.
मां नर्मदा से घिरे ओंकार पर्वत पर बना यह अतिप्राचीन मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती का शयन स्थान माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव दिनभर अखिल ब्रह्मांड में विचरण करते हैं, आवागमन करते हैं, लेकिन वह शयन ओंकार पर्वत पर ही करते हैं. यही कारण है, जो यहां भगवान ओंकारेश्वर की शयन आरती होती है.
वहीं सावन महिने के प्रथम सोमवार पर डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई है. ओम्कारेश्वर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने सावन मास और कांवड़ियों को लेकर की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि इंदौर से खंडवा की और खंडवा से इंदौर की ओर जाने के लिए भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. शनिवार, रविवार और सोमवार इन 3 दिनों पर कावड़ियों और अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक होती है, तो उसके जो स्पेशल डायवर्शन प्लान है और ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -