MP Famous Fort: ये हैं मध्य प्रदेश के भव्य और ऐतिहासिक किलें, खूबसूरती देख आप रह जाएंगे दंग
MP Famous Fort: भारत का मध्य प्रदेश राज्य अपनी ऐतिहासिक संस्कृति और किलों के लिए जाना जाता है. यहां कई ऐसे भव्य किले हैं जो भारत के अनूठे इतिहास को दर्शाते हैं. इन किलों को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक इस राज्य में पहुंचते हैं. आज हम आपको यहां के कुछ फेमस और खूबसूरत किलों के नाम बताने जा रहे हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंदेरी का किला - चंदेरी का किला इस शहर से 71 मीटर की ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. इसका निर्माण राजा कीर्ति पाल ने 11 वीं शताब्दी में करवाया था. कहा जाता है कि इस किले पर कई बार हमले किए गए, लेकिन हर बार इसका पुन: निर्माण करवा दिया गया.
धार का किला – ये किला भी एक छोटी पहाड़ी पर बना हुआ है. इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. 14वीं शताब्दी में इसका निर्माण सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने करवाया था. इस किले पर क्रांतिकारियों ने विद्रोह के दौरान कब्जा किया था.
मंदसौर का किला – इस किले का दूसरा नाम दासपुर भी है. ये मंडसौर जिले में बना हुआ है. इस किले में 12 प्रवेशद्वार हैं. इसका निर्माण एक सेना के अधिकारी मुकबिल खान ने 1490 ईसवीं में गियास शाह के शासनकाल में करवाया था.
ओरछा का किला - मध्य प्रदेश के ओरछा नगर में कई महल, किलें और मंदिर बने हुए है. यहां का किला भी काफी फेमस है. इसका निर्माण 16 वीं शताब्दी में बुंदेला राजपूत के शासक रूद्र प्रताप सिंह ने करवाया गया था.
असीरगढ़ का किला – इस किले का निर्माण राजा आसा अहीर ने करवाया था. पहले इस किले को आसा अहीर गढ़ के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब इसे असीरगढ़ कहा जाता है.
बांधवगढ़ किला – इस ऐतिहासिक किला का विवरण नारद-पंच रात्र और शिव पुराण में किया गया है. जानकारी के अनुसार ये करीब 2000 साल पुराना है, लेकिन इसका निर्माण किसने करवाया था इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ग्वालियर का किला – ये किला मध्य प्रदेश का सबसे फेमस और खूबसूरत किला है. ये भी पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है और यहां से ग्वालियर का बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है. इसका निर्माण तोमर वंश के राजा मान सिंह तोमर ने करवाया था.
नरवर किला- ये मध्य प्रदेश का एक शाही किला है. जो यहां के शाही साम्राज्य की गवाही देता है. इस किले को देखने के लिए भी हजारों पर्यटक हर साल यहां पहुंचते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -