लड़कियों के रील बनाने पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टिप्पणी, कह दी ये बड़ी बात
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, वर्तमान में बेटियों में जो कुठाराघात हो रहा है, जब तक हमारे देश की बेटियां अपने अस्तित्व को नहीं समझेंगी और रील पर, मोबाइल पर मुजरा बंद नहीं करेंगी तब तक भारतीय संस्कृति का बचना बहुत मुश्किल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने आगे कहा, हमारी बहन-बेटियों के रणचंडी बनना होगा, रानी लक्ष्मीबाई के आदर्शों को पढ़ना, समझना होगा और इसका पालन करना होगा. अपने आदर्शों को स्थापित करने के लिए उन्हें जगना होगा.
इतना ही नहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, हम तो साधु हैं, केवल कह सकते हैं, प्रेरणा दे सकते हैं, चलना तो भारत के लोगों को ही पड़ेगा.
राजनीति और धर्म के मुद्दे पर भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, धर्म दंड के नीचे राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता औऱ राजसत्ता अपने को महान और धर्म को नीचे बताता है, उस राजसत्ता, उस नेता और उस राजनीति का भी विनाश होगा.
बागेश्वर धाम के महंत ने आगे कहा, इसलिए भारत की राजनीति में रहने वाले लोग यह बात जान लें कि धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता.
इंदौर में नाइट कल्चर पर भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी टिप्पणी रखी है. उन्होंने कहा कि नाइट कल्चर तो निशाचरों की परंपरा है और इंदौर में निशाचर नहीं रहते. इंदौर मां अहल्या की नगरी जो भगवान शिव की उपासक थीं. इस नाइट कल्चर से संस्कृति भी खराब हो गई, यहां की पवित्रता भी दाग लगेगा और क्राइम भी बढ़ेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -