Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के छिंदवाड़ा दरबार में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, कमलनाथ के बेटे और बहू ने भी सुनी कथा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जाम सावली पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने दिव्य दरबार में लोगों की अर्जियां सुनी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद नकुल नाथ और प्रिया नाथ भी मौजूद रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछिंदवाड़ा के 101 फिट ऊंचे सिमरिया हनुमान मंदिर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 3 दिन की दिव्य राम कथा आयोजित की जा रही है. इस कथा का आयोजन कमलनाथ करवा रहे हैं. इस आयोजन के मुख्य यजमान कमलनाथ के बड़े बेटे कांग्रेस सांसद नकुल नाथ हैं.
रविवार (6 जुलाई) सुबह पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जिले के जाम सावली हनुमानू मंदिर में पूजा अर्चना की. इस विशेष पूजा में सांसद नकुल नाथ भी शामिल हुए. इसके बाद दोपहर को पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा स्थल पहुंचकर बाबा बाघेश्वर का दिव्य दरबार लगाया. दिव्य दरबार में शास्त्री ने एक दर्जन से ज्यादा महिला,पुरुष और बुजुर्ग श्रद्धालु की अर्जी सुनी और उनके उपाय बताए.
रविवार शाम को बाबा बाघेश्वर के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दूसरे दिन की दिव्य राम कथा शुरू की. इस कथा में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ ने राम कथा सुनी. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सभी पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए नजर आए.
छिंदवाड़ा के सिमरिया में आयोजित 3 दिवसीय दिव्य राम कथा के शुभारंभ के पहले दिन शनिवार (5 जुलाई) को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कथा सुनने पहुंचे. रविवार (6 जुलाई) की सुबह कमलनाथ अपने तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक भोपाल के लिए रवाना हो गए.
सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने कथा स्थल से 8 किलोमीटर दूर चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. बाबा बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य कथा के पहले दिन छिंदवाड़ा सिमरिया रोड पर भारी जाम लग गाय था. इस वजह से लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
इस अव्यवस्था को बाद रविवार को जिला प्रशासन ने नई यातायात व्यवस्था बनाई. जिसको लेकर छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि सिमरिया कथा स्थल पर जाम से बचने के लिए लिंगा बाईपास से चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद लिंगा बाईपास से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दोपहिया वाहन से पैदल जाते दिखाई पड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -