Ujjain: उज्जैन में पीएम मोदी के काफिला रूट पर उतारी गई नगर निगम की टीम, साफ-सफाई का काम शुरू, देखें तस्वीरें
उज्जैन में पीएम मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने की जबरदस्त तैयारी चल रही है. काफिला रूट को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए इंदौर नगर निगम से कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम को बुलाया गया है. 300 कर्मचारियों और अधिकारियों की मदद से पीएम मोदी के रूट को स्वच्छ बनाने की कवायद चल रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंदौर नगर निगम अधिकारी रामनाथ यादव ने बताया कि सड़क मार्ग के दोनों तरफ साफ सफाई का खास इंतजाम किया जा रहा है. बीच में डिवाइडर के गार्डन को खूबसूरत बनाया जा रहा है. पीएम मोदी के लिए विशेष हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है. सड़क के प्रमुख क्षेत्रों को रंगोली से सजाया जाएगा.
इंदौर नगर निगम की टीम चार दिनों तक उज्जैन में डटी रहेगी. प्रधानमंत्री का दौरा समाप्त होने के बाद इंदौर नगर निगम की टीम उज्जैन से रवाना होगी. 11 अक्तूबर को उज्जैन में प्रधानमंत्री मोदी तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
महाकाल लोक का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में आशीवार्द प्राप्त करेंगे. बाबा महाकाल से आशीवार्द लेकर पीएम मोदी आमसभा को भी संबोधित करेंगे. उज्जैन में 20 किलोमीटर के सड़क मार्ग से पीएम मोदी गुजरेंगे.
पीएम मोदी का काफिला हेलीपैड से इंजीनियरिंग कॉलेज और महामृत्युंजय द्वार होते हुए महाकाल लोक की ओर जाएगा. रामघाट पर आयोजित आमसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. उज्जैन में 20 किलोमीटर के सड़क मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
शहर में 78 बड़े स्थानों को विद्युत सज्जा के लिए चयनत किया गया है. लोगों से घरों और प्रतिष्ठानों में दीपक जलाने की अपील की जा रही है. 11 अक्टूबर के उद्घाटन समारोह को बतौर दीपोत्सव मनाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -