Photos: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, फूलों से सजाये गए परिसर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में विशेष तैयारी की गई है. कल 19 सितंबर को राष्ट्रपति बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा अर्चना के साथ-साथ महाकाल लोक में भ्रमण का भी कार्यक्रम शामिल है. कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उज्जैन दौरे की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति 19 सितंबर की सुबह महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में विशेष तैयारी की गई है.
महाकालेश्वर मंदिर का परिसर फूलों से सजाया गया है. चारों तरफ साफ सफाई के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान को लेकर भी कार्यक्रम रखा गया है.
कार्यक्रम में राष्ट्रपति की उपस्थिति दर्ज होगी. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के महाकालेश्वर मंदिर में पूजन को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है.
मंदिर में 100 कर्मचारियों की तरफ से साफ सफाई के अलावा अन्य इंतजाम किये गये हैं. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान और सरकार की योजनाओं के कुछ पोस्टर भी लगाए गए हैं.
राष्ट्रपति के पहुंचने पर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी जायेगी. पूजा अर्चना कर राष्ट्रपति की मंदिर से रवानगी के बाद दर्शन की व्यवस्था बहाल हो जायेगी.
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ-साथ राष्ट्रपति की सुरक्षा इंतजाम में लगे अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर का भ्रमण किया. उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों का भी मुआयना किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -