In Pics: मतदान के बाद क्यों बड़ी बहन विमला देवी से मिलने पहुंचे CM गहलोत? ट्वीट कर दिया ये मार्मिक बयान, देखें तस्वीरें
राजस्थान विधानसभा चुनाव का मतदान शनिवार (25 नवंबर) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर राजस्थान की जनता में काफी उत्साह दिखा. जनता से लेकर प्रत्याशी तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान में 200 सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान गुरुवार (23 नवंबर) को थम गया था.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट पर वोट डालने के बाद वह अपने परिवार से मिलने घर गए.
जहां उन्होंने अपनी बड़ी बहन विमला देवी से मिलकर आशीर्वाद लिया. उसेक बाद उन्होंने कहा कि बड़ी बहन की आत्मीयता और सद्भाव हमेशा ही मुझे बल प्रदान करता है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद राज्य के सीएम अशोक गहलोत अपनी पत्नी सुनीता गहलोत के साथ अपनी बड़ी बहन से मिलने गए थे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. 1993 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हर पांच साल में यहां सरकार बदलने का रिवाज रहा है.
ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि करीब तीन दशक से चला आ रहा यह रिवाज इस बार बदलेगा और कांग्रेस एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी.
विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जीत पक्की करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी थी. वह लगातार जनसभा कर रहे थे. जनता से मिलकर कई वादे कर रहे थे. चुनाव के बीच उनको काफी एक्टिव देखा गया था लेकिन राजस्थान में सरकार किस पार्टी की बनती है यह तो तीन दिसंबर को ही पता चलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -