Raksha Bandhan 2022: जबलपुर में रक्षाबंधन के लिए सज गया बाजार, तस्वीरों में देखें गोल्ड, सिल्वर और डायमंड की फैंसी राखियां
जबलपुर में गुरुवार के दिन 11 अगस्त को बहनें भाइयों की कलाइयों पर राखी बाधेंगी. रक्षाबंधन के पर्व को शेष दो दिन रह गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार किसी विशेष थीम की बजाय ज्यादा फैंसी राखियां ही पसंद की जा रही हैं. सराफा बाजार में भी सोने-चांदी की राखियां तैयार हैं.
राखी विक्रेता राजू पहारिया के मुताबिक भाई-बहन के लिए इस बार विशेष तरह की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं. डायमंड या मोती के सजावट वाली राखियों की खास डिमांड है.
बाजार में पांच सौ रुपये तक की राखी मौजूद है लेकिन 10 से 20 रुपये तक की राखी ज्यादा बिक रही है. सौ से डेढ़ सौ रुपये दर्जन तक के रुमाल के सेट की ज्यादा पूछ-परख है.
कोई रेशम के धागे की राखी मांग रहा है तो कुछ बहनें गोल्ड,सिल्वर और डायमंड की फैंसी राखियां मांग रही हैं. हालांकि इस बार बाजार में उठाव न होने से राखी विक्रेताओं के माथे पर थोड़ी शिकन है.
राजू पहारिया का कहना है कि अकेले जबलपुर के बाजार में चालीस से पचास हजार का स्टॉक फंसा है. अब सिर्फ दो दिन त्योहार को रह गए हैं, इसलिए घाटा लगना तय है.
बच्चों के लिए उपहार युक्त टेडीबीयर और चाकलेट लगी राखियां भी विशेष डिजाइन में बहनों को आकर्षित कर रही हैं. राखी खरीदने बाजार पहुंची नेहा शर्मा का कहना है कि सिंपल राखी सबसे बेहतर होती है.तड़क-भड़क त्योहार को फैशनेबल बना देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -