In Pics: उज्जैन के राम घाट पर जलाई जाएगी 51 किलो की अगरबत्ती, देखे तस्वीरें
Ram Mandir Inauguration: धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अलग-अलग ढंग से तैयारी की जा रही है. एक तरफ जहां महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से 5 लाख लड्डुओं को प्रसाद के रूप में अयोध्या भेजा जा रहा है. वहीं उज्जैन के रामघाट पर 51 किलो की अगरबत्ती लगाने के लिए बनाने का कार्य चल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने के लिए अलग-अलग प्रकार से तैयारी की जा रही है. उज्जैन के समीप स्थित सोढंग गांव में ग्रामीणों की तरफ से अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए 51 किलो की अगरबत्ती बनाई है.
ऐसी तीन अगरबत्ती बनाकर रामघाट पर इसे लगाया जाएगा. अगरबत्ती बनाने की प्रेरणा ग्रामीणों को महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से 5 लाख लड्डुओं का प्रसाद भेजे जाने की खबर के बाद आई. अगरबत्ती बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली अर्पिता सिकरवार ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि 22 जनवरी को रामघाट पर अगरबत्ती जलाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि अगरबत्ती उस रामघाट पर लगाई जा रही है, जहां भगवान श्री राम के आने के प्रमाण शास्त्रों में मिलते हैं. उज्जैन के रामघाट पर भगवान श्री राम ने पहुंचकर तर्पण और पिंडदान किया था, इसलिए शिप्रा के तट के पर स्थित उस घाट का नाम रामघाट रखा गया है.
अगरबत्ती को तैयार करने के लिए भी प्राकृतिक रंग वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है. अगरबत्ती बना रहे ग्रामीणों ने बताया कि इसमें सूखे हुए पुष्प, चंदन, कंडे आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है.
51 किलो की अगरबत्ती बनाने में उन्हें एक सप्ताह का समय लग रह रहा है. अभी एक अगरबत्ती तैयार हो गई है, जबकि दो अन्य अगरबत्ती पर काम चल रहा है.
गांव के ही रहने वाले नरेश देपन ने बताया कि वह अगरबत्ती बनाने के लिए आए हैं. जब उन्हें पता चला कि भगवान श्री राम को समर्पित की जाने वाले अगरबत्ती बनाई जा रही तो उन्होंने अपनी ओर से हाथ बटाने का फैसला लिया.
इसी तरीके से अन्य ग्रामीण भी एक-एक करके अगरबत्ती बनाने के काम जुटे हुए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अगरबत्ती को पूरी तरीके से प्राकृतिक वस्तुओं से तैयार की जा रही है. इसलिए भी अगरबत्ती आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -