In Pics: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उज्जैन में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रीराम के स्वरूप में दिखे भगवान महाकाल
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान श्रीराम के गर्भगृह में प्रवेश और प्राण प्रतिष्ठा का असर धार्मिक नगरी उज्जैन में भी देखने को मिल रहा है. भगवान महाकाल आज सभी आरतियों में भगवान श्री राम के स्वरूप में दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिव भक्तों को भगवान महाकाल के साथ-साथ प्रभु श्री राम का आशीर्वाद भी मिल रहा है. शिव भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान महाकाल श्री राम के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
आज यानी 22 जनवरी की सुबह भस्म आरती से लेकर प्रात कालीन आरती और भोग आरती में भगवान महाकाल ने श्री राम का रूप धारण किया. महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर उज्जैन में देखने को मिल रहा है.
उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में आने वाले शिव भक्तों को भगवान श्री राम का भी आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से 3 दिन से विशेष आयोजन किया जा रहा है..
भगवान महाकाल के पूरे परिसर में विद्युत सज्जा की गई है. आज भगवान महाकाल श्री राम के रूप में रंगे हुए दिखाई देंगे.
हमेशा भगवान महाकाल के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान होता है मगर आज भगवान महाकाल ने श्री राम को अपने मस्तक पर धारण किया है. पंडित रमण त्रिवेदी के मुताबिक भगवान राम और महाकाल एक दूसरे के पूरक है. दोनों ही एक दूसरे के उपासक भी माने जाते हैं.
भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर महाकाल के दरबार में भी देखने को मिल रहा है. पूरा परिसर सजाया गया है. मंदिर आने वाले शिव भक्तों में भी काफी उत्साह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -