एक्सप्लोरर
Rang Panchami 2025: रंग पंचमी के रंग में सरोबार दिखे सीएम मोहन यादव से लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता
Rang Panchami 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार (19 मार्च) को रंग पंचमी उत्सव की शुरुआत पारंपरिक गेर जुलूस के साथ हुई, जिसमें शहर के सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए. पुलिस भी चुस्त दिखी.

इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के मुताबिक त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए पारंपरिक गेर जुलूस के लिए तीन किलोमीटर लंबा मार्ग तय किया गया. पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती भी की गई.
1/10

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता बुधवार को रंगों में डूबे नजर आए. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता रंग पंचमी पर्व पर रंगों में डूबे दिखे वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी जमकर होली खेली.
2/10

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अशोकनगर के करीला धाम पहुंचकर माता जननी ने के मंदिर में पूजा अर्चना की.करीला धाम मेले में श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली. रंग पंचमी पर्व पर हर साल मुख्यमंत्री करीला धाम पहुंचते हैं.
3/10

रंग पंचमी का अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष जीतू पटवारी के निवास पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए.
4/10

जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं को रंग लगाया और गले मिलकर रंग पंचमी का पर्व मनाया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित निवास पर भी रंग पंचमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया.
5/10

पूर्व सांसद नकुलनाथ को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रंग लगाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं ने शेयर की है.
6/10

इंदौर की गेर में नगर निगम के वाहन पर सवार होकर पानी के टैंकर से पिचकारी चलाते हुए इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव दिखाई दिए.
7/10

रंग पंचमी का अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष जीतू पटवारी के निवास पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए.
8/10

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा, ''आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भाई जीतू पटवारी के निवास पर होली मिलन समारोह में विधायकों एवं कांग्रेस परिवारजनों के साथ शामिल हुआ. रंग पंचमी के इस शुभ अवसर पर हम सबने एकसाथ मिलकर बड़े ही उत्साह के साथ होली खेली. रंग पंचमी केवल रंगों का उत्सव नहीं, यह जीवन में उमंग, प्रेम और सौहार्द के रंग भरने का अवसर है. जैसे रंग मिलकर एक सुंदर चित्र बनाते हैं, वैसे ही प्रेम और एकता समाज को सशक्त बनाते हैं. आइए, इस शुभ अवसर पर आनंद और भाईचारे के रंग बिखेरें और उत्साह से जीवन को सराबोर करें".
9/10

इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के मुताबिक त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए पारंपरिक गेर जुलूस के लिए तीन किलोमीटर लंबा मार्ग तय किया गया.
10/10

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सभी को होली की एक बार फिर से शुभकामनाएं दी है. रंग पंचमी केवल रंगों का उत्सव नहीं, यह जीवन में उमंग, प्रेम और सौहार्द के रंग भरने का अवसर है.
Published at : 19 Mar 2025 05:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
