एक्सप्लोरर
सिर्फ नमकीन और सोने के लिए ही नहीं बल्कि इन जगहों के लिए भी मशहूर है रतलाम, देखें तस्वीरें
Ratlam Tourism: रतलाम, मध्य प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपने नमकीन और अन्य आकर्षण स्थलों जैसे बीबरोड तीर्थ, कैक्टस गार्डन, खरमौर पक्षी अभयारण्य, नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ है.
![Ratlam Tourism: रतलाम, मध्य प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपने नमकीन और अन्य आकर्षण स्थलों जैसे बीबरोड तीर्थ, कैक्टस गार्डन, खरमौर पक्षी अभयारण्य, नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/c66e50a3e98e229c3ca1156174acebff1717156304304694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश का रतलाम भी गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए कई प्रमुख स्थानों में शामिल है. यहां का केवल नमकीन ही देश-विदेश में मशहूर नहीं है, बल्कि कई और ऐसे स्थान भी है. जहां जाकर एक अलग ही अनुभव की अनुभूति होती है.
1/5
![रतलाम शहर केवल नमकीन ही नहीं बल्कि सोने के लिए भी जाना जाता है. रतलाम के सोने का पूरे देश में अच्छा मोल मिलता है. रतलाम के हॉलमार्क वाला सोना देश में कहीं भी आसानी से बिक जाता है. इसी वजह से सोना खरीदने के लिए प्रदेश भर के लोग रतलाम पहुंचते हैं. रतलाम का सराफा बाजार एमपी के बड़े सराफा बाजार में गिना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/9f987b734be10ed60f1c075ac3ddb423ba9c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रतलाम शहर केवल नमकीन ही नहीं बल्कि सोने के लिए भी जाना जाता है. रतलाम के सोने का पूरे देश में अच्छा मोल मिलता है. रतलाम के हॉलमार्क वाला सोना देश में कहीं भी आसानी से बिक जाता है. इसी वजह से सोना खरीदने के लिए प्रदेश भर के लोग रतलाम पहुंचते हैं. रतलाम का सराफा बाजार एमपी के बड़े सराफा बाजार में गिना जाता है.
2/5
![मध्य प्रदेश का रतलाम जिला पर्यटन की दृष्टि से पूरे प्रदेश में काफी महत्व रखता है. यह एक समृद्ध ऐतिहासिक परंपराओं का शहर है. यहां पर आने वाले लोग नमकीन लेना कभी नहीं भूलते हैं. रतलाम का नमकीन पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेश तक मशहूर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/e8c906f30b81f8e414c08a14141867ae89e12.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश का रतलाम जिला पर्यटन की दृष्टि से पूरे प्रदेश में काफी महत्व रखता है. यह एक समृद्ध ऐतिहासिक परंपराओं का शहर है. यहां पर आने वाले लोग नमकीन लेना कभी नहीं भूलते हैं. रतलाम का नमकीन पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेश तक मशहूर है.
3/5
![रतलाम उज्जैन संभाग का ऐसा प्रमुख स्थान है जिसकी सीमाएं गुजरात और राजस्थान से जुड़ी हुई है. रतलाम जिले में मुख्य आकर्षण बीबरोड तीर्थ (जैन मंदिर), कैक्टस गार्डन, खरमौर पक्षी अभयारण्य, श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ, धोलावाड़ बांध आदि हैं. उक्त सभी स्थान दर्शनीय होने के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/d3f6557f06c200f01e72683eb60f728b0eedc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रतलाम उज्जैन संभाग का ऐसा प्रमुख स्थान है जिसकी सीमाएं गुजरात और राजस्थान से जुड़ी हुई है. रतलाम जिले में मुख्य आकर्षण बीबरोड तीर्थ (जैन मंदिर), कैक्टस गार्डन, खरमौर पक्षी अभयारण्य, श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ, धोलावाड़ बांध आदि हैं. उक्त सभी स्थान दर्शनीय होने के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं.
4/5
![जावरा में अल्पसंख्यक वर्ग का प्रमुख स्थान हुसैन टेकरी है, लेकिन यहां पर बहुसंख्यक लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/536e59d0613bf0aacaaec9ba4df10418956b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जावरा में अल्पसंख्यक वर्ग का प्रमुख स्थान हुसैन टेकरी है, लेकिन यहां पर बहुसंख्यक लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
5/5
![हुसैन टेकरी काफी प्राचीन स्थान है जहां पर धार्मिक आस्था रखने वाले लोग बड़ी संख्या में रोज पहुंचते हैं. हुसैन टेकरी की दरगाह का निर्माण 19वीं शताब्दी में जौरा के नवाब मोहम्मद इफ्तिखार अली खान बहादुर ने करवाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/8ca670c263e43aa81a2ea148c84b6193bda22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हुसैन टेकरी काफी प्राचीन स्थान है जहां पर धार्मिक आस्था रखने वाले लोग बड़ी संख्या में रोज पहुंचते हैं. हुसैन टेकरी की दरगाह का निर्माण 19वीं शताब्दी में जौरा के नवाब मोहम्मद इफ्तिखार अली खान बहादुर ने करवाया था.
Published at : 31 May 2024 07:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिजनेस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion