Investment Summit 2024: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आज अंतिम दिन, एक हजार से ज्यादा उद्योगपति ले रहे हिस्सा
एमपी के उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश की पहली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की. ये उज्जैन-इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से निवेशक भी उज्जैन पहुंचे हैं. इसके साथ ही कुछ विदेशी डेलीगेट्स भी इस कॉन्क्लेव में भाग ले रहे हैं.
इन्वेस्टर समिट में 1 हजार से ज्यादा उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भी नाम दिया गया है.
उद्योगपति के जीएस संघवी ने बताया कि पूर्व में 3 बार इन्वेस्टर समिट में हिस्सा ले चुके हैं. सरकार उद्योगपतियों के सामने जो वादे करती है वह बाद में पूरे नहीं होते.
जीएस संघवी ने आगे कहा कि इस बार भी सरकार ने कई वादे किए है जिनपर सरकार अमल करें तो निश्चित रूप से औद्योगिक विकास होगा.
वहीं कुछ इन्वेस्टर समिट को लेकर कई उद्योगपति संतुष्ट भी दिखाई दिए. उद्योगपति स्तुति के मुताबिक सरकार छोटे और बड़े सभी उद्योगों के लिए अलग-अलग कार्य योजना बना रही है. वे इस कार्य योजना को लेकर संतुष्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -