Republic Day 2024: इंदौर में गणतंत्र दिवस से पहले राम मंदिर की प्रतिकृति के सामने प्रस्तुति, दृश्य देख दर्शक हुए विभोर
मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में गणतंत्र दिवस के लिए जोरशोर से तैयारियां हो रही हैं. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में अयोध्या स्तिथ राम मंदिर की झलकियां मिल रही है. इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया जातएगा. इस दौरान समारोह में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गी फ्लैग होस्ट करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणतंत्र दिवस के लिए स्कूली बच्चों सहित तमाम संस्थानों ने विशेष तैयारी की है. अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना और रामलला क प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गणतंत्र दिवस समारोह में झलक दिखना शुरू हो गया है.
हाल ही में इंदौर में विश्रामबाग क्षेत्र में राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है. राम मंदिर के इस प्रतिकृति के सामने गुरुवार (25 जनवरी) एक डांस ग्रुप में मनमोहक प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति के दौरान अलग-अलग भाव भंगिमाओं के भगवान राम के बाल्य रुप को समर्पित किया.
यह मनमोह प्रस्तुति नाद योग संस्था की प्रमुख रागिनी मक्कड़ और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. रागिनी मक्कड़ और उनकी टीम ने प्रस्तुति विश्रामबाग में स्थित भव्य राम मंदिर के प्रतिकृति के सामने की. इस प्रस्तुति में देवी के रुप में भारत माता और भगवान राम के बाल्य काल के दृश्य से लोग भाव विभोर हो गए.
यह मनमोह प्रस्तुति नाद योग संस्था की प्रमुख रागिनी मक्कड़ और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. रागिनी मक्कड़ और उनकी टीम ने प्रस्तुति विश्रामबाग में स्थित भव्य राम मंदिर के प्रतिकृति के सामने की. इस प्रस्तुति में देवी के रुप में भारत माता और भगवान राम के बाल्य काल के दृश्य से लोग भाव विभोर हो गए.
बता दें कि इंदौर में गणतत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय नेहरु स्टेडियम आयोजित किया जाएगा. इससे पहले मुख्य समारोह के लिए पूर्वाभ्यास किया गया, जहां पर पुलिस के जवानों की अलग-अलग प्लाटून ने बैंड की धुन पर परेड किया.
इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इस समारोह में परेड के अलावा स्कूली बच्चे देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे. मध्य प्रदेश में गणतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -