In Pics: MP के CM मोहन यादव ने उज्जैन में फहराया तिरंगा, देखें- कार्यक्रम की खूबसूरत तस्वीरें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के दशहरा मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ध्वजारोहण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम मोहन यादव ने परेड को सलामी दी और कहा कि मैं खुद को गोरांवित महसूस करता हूं कि मुझे धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला.
उज्जैन के दशहरा मैदान पर आज आयोजित मुख्य कार्यक्रम का नजारा ही बदला हुआ था. यहां पर राजधानी भोपाल जैसे इंतजाम किए गए थे.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने निर्धारित समय पर दशहरा मैदान पहुंचे और उन्होंने परेड की सलामी ली.
इसके बाद सीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा. उन्होंने अपने संदेश भाषण में कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन की पौराणिकता और यहां पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. मैं भी उज्जैन में ध्वज फहराकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.
सीएम ने कहा कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रकार पूरे मध्य प्रदेश में हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा है.
इस मौके पर उन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों को भी याद किया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने भाषण में यह भी कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को भी में मैं नमन करता हूं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को सम्मानित भी किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -