Russia Ukraine War: जबलपुर के कलाकारों ने पेंटिंग्स के जरिये रूस- यूक्रेन से की युद्ध खत्म करने की अपील, देखें तस्वीरें
गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की पेंटिंग्स के साथ जबलपुर के कलाकारों, कवियों,रंगकर्मियों ने युद्ध के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है. शहर के मालवीय चौक पर जमा कलाकारों ने रूस और यूक्रेन से अपनी कला के माध्यम से युद्ध खत्म करने की अपील की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण पूरी दुनिया तनाव में है. इस युद्ध के तीसरे विश्वयुद्ध में तब्दील होने की आशंका जताई जा रही है. इस युद्ध में दिनोंदिन बिगड़ रहे हालात और वहां के लोगों की दुर्दशा को देखकर अब शांति के लिए आवाजें उठने लगी हैं.
जबलपुर के चित्रकारों ने पेंटिंग के जरिये दोनों देशों से शांति की अपील की है. मालवीय चौक पर चित्रकार विनय अम्बर एवं अन्य कलाकारों ने महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध की पेंटिंग बनाकर रूस एवं यूक्रेन से युद्ध खत्म कर शांति की अपील की है.
इस पेंटिंग में महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध के अलावा चिड़िया, मछलियां और एक बच्चे को गोद में लिए हुए महिला की पेंटिंग भी बनाई गई है, जो मनुष्य और अन्य जीवों की परेशानी को बयां कर रही है.
रूस एवं यूक्रेन के बीच बीते 9 दिनों से युद्ध चल रहा है, जिसमें यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं. यूक्रेन के हजारों लोगों की अभी तक जान जा चुकी है.रूस के हमलों के दौरान यूक्रेन में जो संपत्ति और जनहानि हो रही है,उसकी तस्वीरों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है.
रूस एवं यूक्रेन के बीच युद्ध की तस्वीरों ने इसके भावी परिणामों को भी सामने ला दिया है जिसके बाद कई देशों में युद्ध को समाप्त करने की अपील की है.
चित्रकार विनय अम्बर और उनके साथियों ने भी अपने चित्रों के माध्यम से अपील की है कि मानवता की रक्षा के लिए युद्ध को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए और दोनों देशों की अपनी समस्याओं को बातचीत के जरिये सुलझाने का प्रयास करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -