MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस? सचिन पायलट ने की ये 'भविष्यवाणी'
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. साल 2019 में कांग्रेस राज्य में सिर्फ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी लेकिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत कई नेता जी जान से अपनी पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं और बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बदलाव का माहौल है. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि लोग अब बीजेपी के पुराने वादों और जुमलों से तंग आ चुके हैं. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा कि वही पुराने वादे, वही पुराने जुमले. पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी घबरा गई है, वह बैकफुट पर है. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी से ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतेगी. (फाइल फोटो)
पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया कि हमारे उम्मीदवार, कांग्रेस पार्टी का मैनिफेस्टो और कैंपेन को लोग पसंद कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 6 सीटों पर वोटिंग है. वहीं, तीसरे चरण में 7 मई को विदिशा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल और राजगढ़, बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान होगा. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -