Sagar News: सागर जिले में बारिश से सरकारी हॉस्टल लबालब, बाहर निकलना मुश्किल, गुस्साये छात्रों ने की नारेबाजी
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नगरीय इलाकों के भी हालात बिगडे़ नजर आ रहे हैं. सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया में एक कॉलोनी में जलभराव हो गया है. वहीं अनुसूचित जाति के लिये बना छात्रावास का परिसर तालाब की तरह नजर आने लगा. इस जलभराव के कारण छात्रों का हॉस्टल से निकलना बन्द हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रशासन ने हॉस्टल में बिजली कनेक्शन बन्द करा दिया है. वहीं मौके पर पहुंचे कलेक्टर दीपक आर्य ने पानी निकासी की व्यवस्था का निर्देश दिया है. नाले पर बने मकान को लवकर कार्यवाही के निर्देश दिये.
मकरोनिया नगर पालिका में विद्या पुरम स्तिथ कालोनी स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में पानी भरने से अव्यवस्थाएं फैल गई हैं. छात्रावास में रह रहे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां करीब 40 छात्र रहते है. कल रात से पूरे परिसर में घुटनों तक पानी भर गया. आज दूसरे दिन छात्रों ने घुटने तक पानी में खड़ें होकर नारेबाजी की है. दरअसल एक नाले के पास बने होने के कारण छात्रावास और कॉलोनी में पानी भर जाता है.
कॉलोनी में पानी के भराव की खबर लगते ही कलेक्टर दीपक आर्य और प्रसाशनिक अमला पहुंचे. स्थानीय लोगों की माने तो अवैध निर्माण की वजह से पानी का निकास अवरुद्ध हुआ है. नतीजतन जलभराव की स्थिति बन गई है. कलेक्टर दीपक आर्य के अनुसार जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है. जिस नाले पर मकान बना है उसकी अनुमति देने वाले अफसरों को तलब किया जा रहा है. उन पर कार्यवाई की जाएगी. उधर कलेक्टर ने छात्रावास में रह रहे छात्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया है.
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी भी इन इलाकों में पहुंचे. उन्होंने छात्रावास पहुंच कर उनसे समस्याएं जानी. लापरवाही उजागर होने पर उपस्थित प्रशानिक अधिकारियों से आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में प्रशासन दोषी है. अवैध निर्माण होने से कॉलोनियों में पानी भरने लगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -