In Photos: सागर में गिरा निर्माणाधीन भवन का स्लैब, एक मजदूर की दबकर मौत, सामने आईं तस्वीरें
Sagar News: सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के खुरई रोड के पास एक निर्माणाधीन कामर्शियल भवन की स्लैब ढलाई के दौरान भरभराकर अचानक गिर गई. बताया जा रहा है कि यहां पर 30 मजदूर काम कर रहे थे. जिसमें से तीन लोग स्लैब के नीचे दब गए. इन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरूण नायक भी मौके पर पहुंच गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी के पास कमल बिलानी के मकान पर मजदूर कार्य कर रहे थे. जिसमें ठेकदार द्वारा छत के स्लैब की ढ़लाई जा रही थी. लेकिन रात में अचानक छत भर भराकर गिर गई, जिससे यहां मौजूद करीब आधा दर्जन मजदूर उसकी चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद यहां अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना के बाद ठेकेदार मौक से भाग गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने प्रशासन को सूचना देकर यहां बचाव कार्य शुरू किया. सूचना के बाद तत्काल ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि ये हादसा निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार की गलती की वजह से हुआ है, और वो मौके से फरार भी हो गया. वहीं घटनास्थल पर अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में काफी परेशानी आई. जिसके चलते अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग ने अपने स्तर पर मोबाइल की टार्च और वाहनों की लाइट की रोशनी के जरिए बचाव कार्य में सहयोग किया.
कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरूण नायक अपनी टीम के सदस्यों के साथ यहां पहुंचे और जेसीबी की मदद से मटेरियल हटवाकर बचाव कार्य शुरू कराया. घटना की सूचना के बाद यहां लोगों की भीड़ लगी रही. हादसे में तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां एक मजदूर की मौत हो गई.
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि 30 मजदूर यहां काम कर रहे थे. इस दौरान छत का हिस्सा नीचे आ गिरा. कुछ मजदूर दब गए. जिन्हें उनको सुरक्षित निकाला गया. इसमें तीन घायल हो गए और एक की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि, जो भी इनलीगल काम होगा उसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -