भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक, कहा- 'ये बिन मांगे ही सबकुछ...'
उन्होंने कहा की कुश्ती में लड़कियों को आगे आना चाहिए उनके लिए कई बड़ी संभावना है. साक्षी मलिक ने खुद का अखाड़ा खोलने की भी बात कही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्रवार को प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए देश को कई ओलंपिक मेडल दिलाने वाली भारतीय पहलवान साक्षी मलिक अपने पति सत्यव्रत कादियान के साथ पहुंची.
उन्होंने भगवान महाकाल की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल से प्रार्थना की. इसके बाद मीडिया से बातचीत भी की.
साक्षी ने कहा कि लड़कियों के लिए कुश्ती का खेल कई संभावनाओं से भरा है. लड़कियों को खूब मेहनत करने की जरूरत है.
उन्होंने यह भी कहा की वे भविष्य में अपना अखाड़ा भी खोलकर बच्चों को प्रशिक्षण देंगी, ताकि आगे चलकर वे देश के लिए मेडल ला सके. साक्षी मलिक ने अभी कहा कि उन्हें भगवान महाकाल के दर्शन कर काफी आनंद की अनुभूति हुई है.
साक्षी मलिक ने चर्चा के दौरान कहा कि भगवान महाकाल कालों के काल है और बिना मांगे ही सब कुछ दे देते हैं. हालांकि उन्होंने परिवार के लिए सुख समृद्धि और आशीर्वाद मांगा है. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित शैलेंद्र गुरु ने साक्षी मलिक की पूजा अर्चना करवाई.
मीडिया से बात करते हुए भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि जैसा मैं सोचकर महाकाल आई थी. उससे अच्छी व्यवस्था यहां है. मैंने भगवान महाकाल के अच्छे से दर्शन किए. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल से बस यही कामना की है कि मेरे परिवार में खुशहाली बनी रहे और बाबा की कृपा बनी रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -