एक्सप्लोरर
Luka Chuppi-2: खरगोन के महेश्वर में हुई लुकाछिपी-2 की शूटिंग, मेले में भगौरिया नृत्य का लुत्फ उठाते दिखे Sara Ali Khan और Vicky Kaushal
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/89b632598dcfec16b576cbe632e1a71f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान-विक्की कौशल
1/5
![Luka Chuppi 2: मध्यप्रदेश के महेश्वर में इन दिनों फ़िल्म लुकाछिपी 2 की शूटिंग चल रही है. जिसमें मेले का एक सीन शूट किया जा रहा है. इस मेले में एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर विक्की कौशल निमाड़ी भगोरिया में जमकर झूमते हुए नजर आए हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग देशभर में फैले कोविड 19 के बीच की जा रही है. बावदूज इसके सेट पर ना ही कोई मास्क लगाए हुए नजर आया और ना ही सोशल डिस्टेंट दिखाई दी है जोकि अनिवार्य है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/89418e65a5d29898c8c3fc7f5117a07859a27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Luka Chuppi 2: मध्यप्रदेश के महेश्वर में इन दिनों फ़िल्म लुकाछिपी 2 की शूटिंग चल रही है. जिसमें मेले का एक सीन शूट किया जा रहा है. इस मेले में एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर विक्की कौशल निमाड़ी भगोरिया में जमकर झूमते हुए नजर आए हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग देशभर में फैले कोविड 19 के बीच की जा रही है. बावदूज इसके सेट पर ना ही कोई मास्क लगाए हुए नजर आया और ना ही सोशल डिस्टेंट दिखाई दी है जोकि अनिवार्य है.
2/5
![बता दें कि इंदौर के बाद खरगोन के महेश्वर में फ़िल्म लुकाछिपी 2 की शूटिंग की जा रही है जोकि एक ही दिन की है. इसके बाद पूरी टीम मांडू में शूट करेगी. बता दें कि एमपी सरकार ने महेश्वर के सुरम्य घाटों और नर्मदा किनारे शूटिंग की अनुमति देकर इस क्षेत्र की पहचान को बढ़ाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/81294723125c4a49a71d89c0a9b1f197dd8ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इंदौर के बाद खरगोन के महेश्वर में फ़िल्म लुकाछिपी 2 की शूटिंग की जा रही है जोकि एक ही दिन की है. इसके बाद पूरी टीम मांडू में शूट करेगी. बता दें कि एमपी सरकार ने महेश्वर के सुरम्य घाटों और नर्मदा किनारे शूटिंग की अनुमति देकर इस क्षेत्र की पहचान को बढ़ाया है.
3/5
![इंदौर और उज्जैन में फिल्म की शूटिंग खत्म कर सारा और विक्की यूनिट के साथ महेश्वर पहुंचे हैं. यहां नर्मदा किनारे घाट पर मेले का सीन दृश्य फिल्माया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/25053a7a1a9aac103c893a706a11bfb381f22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर और उज्जैन में फिल्म की शूटिंग खत्म कर सारा और विक्की यूनिट के साथ महेश्वर पहुंचे हैं. यहां नर्मदा किनारे घाट पर मेले का सीन दृश्य फिल्माया गया.
4/5
![सारा पिंक कलर की साड़ी और विक्की नीली टी-शर्ट में मेले का लुत्फ उठाते नजर आए. मेले में आदिवासी नृत्य शूट किया गया. इसके बाद एक गाने की भी शूटिंग हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/bea27394fd230dcd8a26e74c0c164f6e57a66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा पिंक कलर की साड़ी और विक्की नीली टी-शर्ट में मेले का लुत्फ उठाते नजर आए. मेले में आदिवासी नृत्य शूट किया गया. इसके बाद एक गाने की भी शूटिंग हुई.
5/5
![फिल्म के लिए घाट पर ही मेला लगाया गया.यहां पर लोग रंग-बिरंगे परिधान में नजर आए. मेले में बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग स्थानों पर झूले और तरह-तरह की दुकानें लगाई गईं. घाट पर सतरंगी सेट लगाकर रंग-बिरंगे शॉट तैयार किए गए.फिल्म की शूटिंग की खबर मिलते ही महेश्वर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे. सभी सारा और विक्की की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/fd82c9de4fcdabde1e525b3860e117478936e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म के लिए घाट पर ही मेला लगाया गया.यहां पर लोग रंग-बिरंगे परिधान में नजर आए. मेले में बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग स्थानों पर झूले और तरह-तरह की दुकानें लगाई गईं. घाट पर सतरंगी सेट लगाकर रंग-बिरंगे शॉट तैयार किए गए.फिल्म की शूटिंग की खबर मिलते ही महेश्वर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे. सभी सारा और विक्की की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें.
Published at : 25 Jan 2022 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion