Shivraj Singh Chouhan Birthday: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अंदाज में मनाया अपना 63वां जन्मदिन, देखें तस्वीरें
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 63वां जन्मदिन है. हमेशा एक्टिव रहने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इस खास मौके पर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबसे पहले भगवान का आर्शीवाद लिया. आज अपने जन्मदिन के खास अवसर को उन्होंने अपने अंदाज में मनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने जन्मदिन के खास मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पौधे लगाने के साथ साथ स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया और खुद सफाई कर लोगों को प्रोत्साहित किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के खास अवसर पर पौधरोपण किया. बता दें कि सीएम शिवराज रोजाना पौधरोपण कर लोगों को प्रकृति की देखभाल में अपना योगदान देने को प्रेरित करते हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इस खास मौके पर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबसे पहले भगवान का आर्शीवाद लिया.
शिवराज सिंह चौहान के नाम प्रदेश में सबसे लंबे समय और सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म सीहोर जिले के नर्मदा तट पर बसे एक गांव जैत में 5 मार्च 1959 को हुआ था.
शिवराज सिंह ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें जनता के बीच रहना काफी भाता है. उनके अंदर ऐसी काबिलियत है कि वे अपने स्वभाव से विरोधियो के दिल भी जीत लेते हैं. यही वजह है कि वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
शिवराज सिंह ने इस दौरान जनता से जुड़कर इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली की 29 नवंबर 2005 को वे पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, मैं हर दिन पौधे लगाता हूं. हम सभी को जन्मदिन पर पौधे लगाने चाहिए और लोगों को भी ऐसा ही करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -