Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट के लिए भरा नामांकन, पत्नी ने किया विजय तिलक
रायसेन में दशहरा मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा के बाद रोड भी भी निकाला. रोड शो बस स्टैंड से इंडियन चौराहे तक निकाला गया. रोड शो के दौरान खुली जीप में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे और जनता का अभिवादन करते दिखे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनामांकन रैली के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन रैली के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी अरविंद दुबे समक्ष अपना नामांकन जमा किया.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की नामांकन रैली में सीएम डॉ. मोहन यादव सम्मिलित नहीं हो सके. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दमोह दौरा है, जिसके चलते सीएम डॉ. मोहन यादव दमोह में रहे, जिसकी वजह से वह शिवराज सिंह चौहान की नामांकन रैली में सम्मिलित नहीं हो सके.
रायसेन के लिए रवाना होने से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर विदिशा संसदीय सीट के मतदाताओं के लिए एक पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा कि विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के बहनों-भाइयों, भांजे, भांजियों. मैंने अपनी संपूर्ण क्षमता से आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा का सौभाग्य प्रदान किया है. आज भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर रहा हूं. इस अवसर पर आपका स्नेह, सहयोग और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले, यही प्रार्थना है
विदिशा संसदीय सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. वे इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब यह सीट छोड़ी थी तो उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान लड़े थे और जीते.
शिवराज सिंह चौहान इस सीट पर पांच बार 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 में सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. अब छठवीं बार बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट से प्रत्याशी बनाया है, जबकि उनके प्रतिद्वंदी के रूप में कांग्रेस ने पूर्व सांसद भानु प्रताप शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -