PM मोदी ने दिल्ली ले जाने के दिए संकेत तो शिवराज सिंह चौहान बोले- 'अब मैं...'
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेजी से जारी है. विदिशा में बीजेपी के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान हैं. यहां तीसरे चरण में चुनाव होंगे. वो लगातार पार्टी की बड़ी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेवास जिले के खातेगांव में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब वो दिल्ली जा रहे हैं.(फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मैं दिल्ली जाऊंगा और काम में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.(फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश मे नरेंद्र मोदी, प्रदेश में मोहन यादव और खातेगांव में आशीष शर्मा काम करेंगे. (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की थी.(फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को कहा था कि संगठन में मैं और शिवराज सिंह चौहान जी साथ काम करते थे. ये मुख्यमंत्री थे और मैं भी उस वक्त मुख्यमंत्री था. हम साथ काम करते थे. वो जब संसद में गए थे, तब मैं महामंत्री के नाते साथ में काम किया. अब फिर मैं उनको दिल्ली ले जाना चाहता हूं. (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को विदिशा लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस दिन शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -