Shivraj Singh Chouhan: पार्टी में क्या होगी अगली भूमिका? शिवराज सिंह चौहान बोले- 'जो अपने बारे में सोचता है वो...'
मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है. यह मुलाकात एक घंटे से अधिक समय तक चली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या शिवराज केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहेंगे या फिर राज्य की राजनीति में, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी तय करेगी. हम राज्य में भी रहेंगे, केंद्र में भी रहेंगे.
शिवराज ने कहा कि जो अपने बारे में सोचता है वह अच्छा इंसान नहीं होता है. अगर आप एक बड़े मिशन के लिए काम करते हो तो पार्टी तय करती है कि आप कहां काम करेंगे.
यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश की बहनें उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही हैं, शिवराज ने कहा, ''बहन और भाई का प्यार अमर है. उसका किसी पद से कोई संबंध नहीं है.''
शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में यह संकेत दिया कि पार्टी उन्हें दक्षिण के राज्यों में कोई बड़ी भूमिका दे सकती है.
शिवराज ने कहा कि विकसित भारत यात्रा में कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा तो मैं दक्षिण के राज्यों में जाऊंगा.
मध्य प्रदेश कैबिनेट के गठन से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी और सलाह मश्विरा जो होना था वह हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -