छह बार विधायक, छह बार सांसद, चार बार CM रहे शिवराज सिंह चौहान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री पद की शपथ ली है. शिवराज सिंह चौहान 6 बार विधायक, 6 बार सांसद और 4 बार सीएम रह चुके हैं. वर्तमान में शिवराज सिंह चौहान बुदनी विधानसभा से विधायक हैं, जबकि उन्होंने विदिशा संसदीय सीट से जीत दर्ज भी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा शिवराज सिंह चौहान संगठन में भी अनेक पदों पर काबिज रह चुके हैं. जैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली तो भोपाल बंगले पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय सीट से रिकार्ड 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है.
शिवराज सिंह चौहान की यह जीत प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पहले नंबर पर इंदौर के शंकर लालवानी है, हालांकि उनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नामांकन फार्म ही निकला लिया था.
शिवराज सिंह चौहान ने राजनीति की शुरुआत वर्ष 1972 से की थी और वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. इसके बाद वे मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल छात्र संघ के अध्यक्ष बने. भोपाल में एबीवीपी सचिव बने, एबीपी संयुक्त सचिव, एबीवीपी महासचिव, एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय जनता युवा मोर्चा संयुक्त सचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा महासचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय केशरिया हिंदू वाहिनी संयोजक, भारतीय जनता युवा मोर्चा महासचिव, भारतीय जनता पार्टी महासचिव मप्र, भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मप्र, पार्लियामेंट्री बोर्ड सदस्य, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सदस्यता अभियान के प्रमुख रहे.
इधर सरकार की बता करें तो शिवराज सिंह चौहान 6 बार विधायक, 6 बार सांसद और 4 बार सीएम रहे. वर्ष 1990 में पहली बार शिवराज सिंह चौहान बुदनी विधानसभा से विधायक बने, इसके बाद 1991 में विदिशा संसदीय सीट से सांसद बने, 1996, 1998, 1999, 2004 तक सांसद रहे. 2005 में प्रदेश के सीएम बने, 2006 में बुदनी से उपचुनाव लड़े और विधायक बने, इसके बाद 2008, 2013, 2018, 2020, 2023 भी विधानसभा चुनाव जीता, जबकि अब 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद चुने गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -