Tikamgarh News: कभी देखी है कूलर वाली बारात, गर्मी के बीच ठंडी-ठंडी हवा में झूमे लोग
गर्मी सबको लगती है. नाचते हुए चलने वाले बारातियों को तो और भी लगती है. फिर क्या किया जाए, अब अजब एमपी में इसका गजब समाधान खोज लिया गया है. टीकमगढ़ में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल के अंदाज में निकल रही बारात को जिसने भी देखा अचरज से भर गया. कूलर वाली इस अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीकमगढ़ नगर में एक अलग ही अंदाज में बारात देखने को मिली. बारात में बैंड बाजा और डीजे के साथ-साथ एक साइकिल रिक्शे पर कूलर भी चलता हुआ नजर आ रहा .उसकी ठंडी-ठंडी हवा में बाराती नाचते-झूमते चल रहे थे. टीकमगढ़ शहर में इस प्रकार का नज़ारा बारात में पहली बार देखने को मिला. जिसे राह चलते लोग रुक-रुक कर कौतूहल भरी नजरों से देख रहे थे.
दरअसल कोरोना काल में धूमधाम से शादी ना कर पाने के कारण लोग अबकी बार मुहूर्त में धूमधाम से शादियाँ कर रहे है.शहर में जगह-जगह शादी समारोह आयोजित हो रहे है और सड़कों पर बारातें नजर आ रही है. टीकमगढ़ ज़िले में पिछले 1 सप्ताह से तापमान 42 डिग्री के आसपास चल रहा है और बीती रात भी गर्मी पूरे शबाब पर थी.
ऐसे में बारातियों ने गर्मी से बचने बारात के साथ चलने वाले जनरेटर से कनेक्शन कर कूलर चलाने का इंतजाम कर लिया.गर्मी में कूलर की ठंडक के अहसास के बीच बारात में लोग नाचते-झूमते चल रहे थे.अब इस बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -