एक्सप्लोरर
MP News: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद वीरान हुई चेक पोस्ट, ट्रक चालकों ने जताई खुशी, ढाबों पर भी छाया सन्नाटा
Transport Check Posts Closed In MP:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद प्रदेश की सभी 45 चेक पोस्ट बंद कर दी गई है. परिवहन विभाग की चेक पोस्ट अब वीरान नजर आ रही है.
![Transport Check Posts Closed In MP:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद प्रदेश की सभी 45 चेक पोस्ट बंद कर दी गई है. परिवहन विभाग की चेक पोस्ट अब वीरान नजर आ रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/9c3e7605a598638c44f132c127573c641719817195575743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेक पोस्ट बंद होने से भारी वाहनों का बे-रोकटोक आवागमन शुरू हो गया है. इन चेक पोस्ट को लेकर लगातार रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थी.
1/7
![वैसे तो मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में एमपी में 45 चेक पोस्ट दर्ज है, मगर एक दर्जन अवैध चेक पोस्ट भी एमपी में चल रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/54243e776f3f3a09c85753bf0ea40446db7df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे तो मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में एमपी में 45 चेक पोस्ट दर्ज है, मगर एक दर्जन अवैध चेक पोस्ट भी एमपी में चल रही थी.
2/7
![मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की सभी चेक पोस्ट को बंद करते हुए उन्हें चेकिंग पॉइंट में बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/1b5f4bccf2205f7fd5716db35c7f352cdbcb3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की सभी चेक पोस्ट को बंद करते हुए उन्हें चेकिंग पॉइंट में बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं.
3/7
![मुख्यमंत्री के आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यदि इन चेक पोस्ट पर भ्रष्टाचार या अनियमितता की कोई भी शिकायत मिली तो राज्य शासन सख्त कार्रवाई करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/631e79b8de1eff0c3fc4e30b9b786f152d029.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री के आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यदि इन चेक पोस्ट पर भ्रष्टाचार या अनियमितता की कोई भी शिकायत मिली तो राज्य शासन सख्त कार्रवाई करेगी.
4/7
![राजस्थान से गुजरात जा रहे ट्रक चालक शमशेर सिंह ने कहा कि चेक पोस्ट बंद होने से निश्चित रूप से मध्य प्रदेश में वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी. चेक पोस्ट पर वाहन की क्षमता के अनुसार वसूली की जाती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/2dc0ea39007d33114bf2553305d48553cd30a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान से गुजरात जा रहे ट्रक चालक शमशेर सिंह ने कहा कि चेक पोस्ट बंद होने से निश्चित रूप से मध्य प्रदेश में वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी. चेक पोस्ट पर वाहन की क्षमता के अनुसार वसूली की जाती थी.
5/7
![ट्रक चालक ने बताया कि 6 टायर गाड़ी से हजार से दो हजार रुपए तक लिए जाते थे जबकि 10, 12 टायर अथवा इससे बड़ी गाड़ियों पर चार से ₹5000 तक वसूल लिए जाते थे. मध्य प्रदेश की बॉर्डर राजस्थान की ओर जा रहे ट्रक चालक जोगेंद्र सिंह ने नया गांव बॉर्डर का नजारा देखकर काफी खुशी जाहिर की और उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धनयवाद भी दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/31157e84c8b8438dd3082121e5211a44a46f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्रक चालक ने बताया कि 6 टायर गाड़ी से हजार से दो हजार रुपए तक लिए जाते थे जबकि 10, 12 टायर अथवा इससे बड़ी गाड़ियों पर चार से ₹5000 तक वसूल लिए जाते थे. मध्य प्रदेश की बॉर्डर राजस्थान की ओर जा रहे ट्रक चालक जोगेंद्र सिंह ने नया गांव बॉर्डर का नजारा देखकर काफी खुशी जाहिर की और उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धनयवाद भी दिया.
6/7
![परिवहन विभाग की चेक पोस्ट वीरान होने के साथ ही उनके आसपास के होटल-ढाबे भी सूनसान हो गए हैं. पोस्ट पर रोकने की वजह से वाहन चालक इन ढाबों पर भोजन करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/85af54d0a09190c409af03b27d571c573dcab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परिवहन विभाग की चेक पोस्ट वीरान होने के साथ ही उनके आसपास के होटल-ढाबे भी सूनसान हो गए हैं. पोस्ट पर रोकने की वजह से वाहन चालक इन ढाबों पर भोजन करते थे.
7/7
![ये तक कहा जाता था कि ऐसे ही कुछ ढाबों के माध्यम से भी गाड़ी निकालने के लिए सेटिंग होती थी. ढाबा संचालक की चेक पोस्ट के अंदर गहरी पकड़ हुआ करती थी. चेक पोस्ट बंद होने से धीरे-धीरे होटल और ढाबे भी वीरान हो रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/b262dc94cafd3713b90ea67ec288ceaf4087a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तक कहा जाता था कि ऐसे ही कुछ ढाबों के माध्यम से भी गाड़ी निकालने के लिए सेटिंग होती थी. ढाबा संचालक की चेक पोस्ट के अंदर गहरी पकड़ हुआ करती थी. चेक पोस्ट बंद होने से धीरे-धीरे होटल और ढाबे भी वीरान हो रहे हैं.
Published at : 01 Jul 2024 02:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion