Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: महू की घटना पर MP की सियासत गर्म, कैलाश विजयवर्गीय के बाद कमलनाथ ने परिजनों से की मुलाकात, तस्वीरें आईं सामने
महू में चार दिन पहले हुई आदिवासी युवती और आदिवासी युवक की मौत के मामले पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. शनिवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी युवक भेरूलाल के पिता मदन सिंह छारेल से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का वचन देते हुए कहा कि इंसाफ की लड़ाई में कांग्रेस साथ खड़ी रहेगी. शुक्रवार को राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पुलिस की गोली से मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल के घर पहुंचे थे.
परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में आदिवासियों, दलितों, गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. प्रदेश सरकार इंसाफ दिलाने की बजाय मामलों को दबाने का प्रयास कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का आदिवासियों सहित सभी वंचित वर्गों के प्रति रवैया बेहद निराशाजनक है. आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि मंदसौर गोलीकांड और नेमावर की घटना के बाद कठोर कदम उठाए गए होते तो शायद आज दुखद घटना नहीं हुई होती.
गौरतलब है कि बुधवार को आदिवासी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत बाद बवाल हो गया था. घटना से आक्रोशित आदिवासी समाज ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने मृत महिला का शव डोंगरगांव चौकी के सामने रख कर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारी पाटीदार समाज के युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन के दौरान अचानक उपद्रव, पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू हो गया. पत्थारव में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस की गोली से आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत हो गई.
उपद्रव, चक्काजाम और पथराव पर पुलिस ने 15 नामजद प्रदर्शनकारियों और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. आरोप है कि आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस मृतक के परिजनों पर मामला दर्ज कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -