Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: सावन के चौथे सोमवार पर भगवान महाकाल ने चार रूपों में दिए दर्शन, जानिए धार्मिक महत्व
सावन माह के चौथे सोमवार पर उज्जैन में भगवान महाकाल नगर भ्रमण पर निकले. उन्होंने चार रूपों में प्रजा को दर्शन दिए. भगवान महाकाल की चौथी सवारी में अलग-अलग रंग देखने को मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपालकी में चन्द्रमोलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, बैलगाडी में गरूड पर शिवतांडव और बैलगाडी में नंदी पर उमा-महेश के स्वरूप में विराजमान होकर भगवान महाकाल प्रजा का हाल जानने निकले.
महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र जवानों ने पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी. भगवान महाकाल की सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंची.
रामघाट पहुंचने पर मां शिप्रा के जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया. अभिषेक के बाद विधिवित पूजा अर्चना की गयी.
भगवान महाकाल की सवारी रामानुजकोट, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई दोबारा महाकालेश्वर मंदिर पहुंची.
सीधी से आज जनजातीय कलाकारों की लोक नृत्य घसिया बाजा की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा.
जनजातीय कलाकारों ने बंडी, पजामा, कोटी, वेषभूषा धारण कर गुदुम बाजा, डफली, शहनाई, टिमकी, मांदर, घुनघुना वाद्य यंत्र पर अद्भुत प्रस्तुति दी.
पालकी में सवार नगर भ्रमण पर निकले भगवान महाकाल का शिव भक्तों ने स्वागत किया. भगवान महाकाल के सवारी मार्ग पर फूलों की बरसात की गयी.
कई जगहों पर भगवान महाकाल की पालकी रोककर आरती उतारी गयी. शिव भक्त भगवान महाकाल की एक झलक पाने को बेताब दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -