शिप्रा में प्रदूषित जल की शिकायत के बाद एक्शन में उज्जैन कलेक्टर, नाला सफाई की मॉनिटरिंग खुद की
उज्जैन में 15 दिन के भीतर सारे नालों की सफाई के आदेश जारी हो गए हैं यदि आदेश पर अमल नहीं होता है तो नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. कलेक्टर के भ्रमण की सूचना के बाद कई स्थानों पर साफ सफाई भी शुरू हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन शहर का सघन भ्रमण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने नगर के प्रमुख नाले नालियों की साफ सफाई कार्य का बारीकी से अवलोकन किया.
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कुछ नालों में गंदगी और पानी के जाम होने की स्थिति पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए आगामी 15 दिनों में सभी प्रमुख नाले नालियों की वास्तविक रूप से सफाई की जाए, ताकि वर्षा के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को कहा गया है कि वे नोटिस देकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराए. कलेक्टर के भ्रमण की जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो उन्होंने साफ सफाई भी शुरू करवा दी.
image 5
सबसे पहले कलेक्टर नीरज कुमार सिंह आदर्श नगर पहुंचे. उन्होंने यहां स्थित नाले से निकासी की स्थिति देखें. उन्होंने शिप्रा विहार का भी भ्रमण कर यहां स्थित नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को एकता नगर और लोहरपट्टी स्थित नाले में गंदगी और पानी के जाम की स्थिति मिली, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नालों की अच्छे से सफाई कराने के निर्देश दिए.
कलेक्टर श्री सिंह ने लो लाइन एरिया डाबरी पीठा से पैदल भ्रमण कर लोहे के पुल तक जल की निकासी देखी. उन्होंने नाले का चैंबर खुलवाकर नाले में पानी के बहाव का अवलोकन किया.
उन्होंने बेगम बाग के नाले से लेकर रुद्र सागर तक भी जल निकासी का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने वर्षा पूर्व नाली नालियों की व्यवस्थित ढंग से साफ सफाई किए जाने के निर्देश दिए, ताकि शिप्रा नदी में भी प्रदूषण जल को मिलने से रोका जा सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -