बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में आक्रोश, उज्जैन में संत और महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही तस्वीरों को देखते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूरे हिंदू समाज ने विरोध करते हुए जन आक्रोश रैली निकाली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रैली में संत समाज के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उज्जैन में शहीद पार्क से टावर चौक तक हिंदू समाज की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया.
इस रैली में साधु संत, महिलाएं, स्टूडेंट्स, व्यापारी सहित सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. रैली के आयोजक प्रकाश चित्तौड़ा ने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सड़क पर उतरकर इस रैली में हिस्सा लिया.
रैली में शामिल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद बुद्धि प्रकाश सोनी ने बताया कि भारत में सभी वर्ग के लोग मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन बांग्लादेश में उत्पन्न हुई राजनीतिक परिस्थितियों के चलते वहां के हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसकी तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.इसी के विरोध में हिंदू समाज की ओर से आंदोलन किया गया. इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हुए हैं.
उज्जैन के शहीद पार्क में कांग्रेस ने हल्ला बोल आम सभा का आयोजन किया. कांग्रेस का आंदोलन जैसे ही समाप्त हुआ, वैसे ही रैली की तैयारी शुरू हो गई.
शहीद पार्क पर साधु संतों की अगुवाई में सभा भी आयोजित की गई. सभा के दौरान अवधेश पुरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का पूरे विश्व में विरोध चल रहा है. सभी जगह लोग इसकी निंदा कर रहे हैं, इसके बाद शहीद पार्क से टावर तक रैली निकाली गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -