Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उज्जैन में आईजी, एसपी और कलेक्टर ने चलाई साइकिल, जानिए वजह
उज्जैन ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी लगातार जन जागरण अभियान जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित अधिकारियों समाजसेवी संगठनों ने साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
अधिकारियों की साइकिलों पर मतदान करने की अपील की तख्तियां लटकी हुई थी. उज्जैन के कोठी पैलेस से साइकिल रैली शहर के विभिन्न इलाकों में ढोल धमाके के साथ पहुंची.
इस रैली को हजारों लोगों ने निहारा और मतदान करने की शपथ भी ली. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ 13 मई को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है.
इस दौरान मतदान को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है.
देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में अलग-अलग प्रकार से जन जागरण अभियान जारी है.
कलेक्टर ने चर्चा के दौरान बताएं कि 13 में को जो वोटिंग कर अपने स्याही के निशान वाले हाथ को बताया तो उसे देवास की कई होटलों में 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा.
इस प्रकार का प्रयोग विधानसभा चुनाव में भी देवास में हो चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -