Mahakaleshwar Temple: भगवान को भी लगती है ठंड! महाकाल को कराया गर्म पानी से स्नान, श्रीकृष्ण के लिए अंगीठी और दूध-जलेबी का इंतजाम, देखें तस्वीरें
मौसम का परिवर्तन केवल आम लोगों को ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि धार्मिक स्थलों पर आने वाले भक्त और भगवान दोनों ही पर ऋतुओं का असर पड़ता है. ऐसे में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं भगवान कृष्ण की शिक्षस्थली सांदीपनि आश्रम में उनको गर्म वस्त्र पहनाने के साथ-साथ अंगीठी भी लगा दी गई है. कार्तिक पूर्णिमा के बाद ठंड का असर काफी हद तक देखने को मिल जाता है.
इस बार भी मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. महाकालेश्वर मंदिर के राम पुजारी ने बताया कि शीत ऋतु में भगवान महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया जाता है.
इसके अलावा उन पर हल्दी, चंदन आदि का उबटन भी लगाया जाता है. शीत ऋतु रहने तक इसी परंपरा का नियमित रूप से निर्वाह किया जाता है. वहीं धार्मिक नगरी उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी.
सांदीपनि आश्रम के पंडित रूपम व्यास पुजारी ने बताया कि शीत ऋतु में भगवान श्री कृष्ण को गर्म वस्त्र पहनाए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें गर्म खाद्य सामग्री का भोग लगता है. भगवान को सुबह गरम जलेबी और दूध का भोग लगाया जाता है.
इसी प्रकार दोपहर में भी गर्म भोजन का भोग लगता है. भगवान पर ठंड का असर न पड़े, इसके लिए अंगीठी भी लगाई गई है. महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि कार्तिक माह की चौदस से फाल्गुन माह की पूर्णिमा तक भगवान को गर्म जल से स्नान कराने की परंपरा है.
इसी तरह गर्मी के दिनों मे भगवान को ठंडे जल से स्नान कराया जाता है. इस प्रकार की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है. भगवान के लिए प्रतिदिन जल में जड़ी, बूटी डालकर उसे गर्म किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -