उज्जैन में सस्ती दरों पर मिलेंगे 2000 कमरे, महाकाल भक्त निवास को दानदाताओं का इंतजार
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले 1 साल में महाकाल भक्त निवास अपने मूल स्वरूप में आ जाएगा. ऐसी उम्मीद के साथ काम को तेजी से किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा कि मार्च-अप्रैल 2025 तक निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण नींव का हिस्सा पूरा हो जाएगा. इसके लिए 26 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है.इसके बाद दानदाताओं के माध्यम से 2000 कमरे का निर्माण किया जाएगा.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जब से महाकाल लोक का निर्माण हुआ है, तब से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा भक्तों की भीड़ बढ़ जाने से महाकालेश्वर मंदिर के आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है. सिंहस्थ 2028 के लिए भी यह भक्त निवास काफी कारगर साबित होने वाला है.
कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा मंदिर के पीछे और हरसिद्धि मंदिर के पास दो धर्मशालाएं संचालित की जाती रही है, उन धर्मशालाओं की क्षमता काफी कम थी. 2000 कमरों की महाकालेश्वर मंदिर समिति की धर्मशाला को होटल के स्वरूप में बनाया जा रहा है. उसका नाम भक्त निवास रखा गया है.
इसके निर्माण के बाद मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों के लिए उज्जैन में ठहरने की सस्ती और सर्व सुविधा युक्त व्यवस्था होगी. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठहर पाएंगे.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन में ठहरते है तो निश्चित रूप से यहां की अर्थव्यवस्था पर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर काम में तेजी लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर के अन्य निर्माण कार्यों को भी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
महाकाल लोक निर्माण के बाद उज्जैन में 500 से ज्यादा होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे, धर्मशाला खुल गई है. वर्तमान में शनिवार, रविवार, सोमवार और अन्य पर्व पर शहर की सभी होटल, गेस्ट हाउस और अन्य ठहरने के साधन फुल रहते हैं. उम्मीद की जा रही है कि महाकाल भक्त निवास बनने के बाद उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -