Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahakal Mandir: सावन के पहले सोमवार को महाकाल के दरबार में हुई भव्य भस्म आरती, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
सावन महीने के पहले सोमवार को भगवान महाकाल के दरबार में भव्य भस्म आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश के शिव भक्तों ने हिस्सा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज यानी सोमवार (22 जुलाई) को दिन भर महाकालेश्वर के दरबार में शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ता रहेगा. सावन को पहले सोमवार को होने वाली भस्म आरती में शामिल होने भक्त पहुंचते हैं.
महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया कि वैसे तो भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन भस्म आरती होती है, लेकिन सावन के पहले सोमवार को मंदिर की भस्म आरती का जो भव्य स्वरूप देखते मिलता है, वह आम दिनों में नहीं होता है.
आशीष पुजारी ने बताया कि देशभर के शिव भक्त भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं. आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है.
पंडित आशीष पुजारी के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन 4:00 बजे भस्म आरती होती है, लेकिन सावन माह के पहले सोमवार को रात 2:30 बजे ही मंदिर के पाठ खोल दिए गए थे.
जिसके बाद भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन हुआ. इसके बाद भगवान को भांग और सूखे मेवे से सजाया गया. इसके पश्चात महानिर्वाणि अखाड़े के जरिये भगवान महाकाल को भस्म चढ़ाई गई.
महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है. महाकालेश्वर मंदिर में कंट्रोल रूम के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा के जरिए श्रद्धालुओं की भीड़ पर नजर रखी जा रही है.
इसके अलावा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी भीड़ प्रबंधन को लेकर इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक, एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बल तैनात कर दिया गया था.
भगवान महाकाल की नगरी में दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात करते हुए ड्रोन कैमरों से भी भीड़ प्रबंधन को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी मोर्चे पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
आज ही भगवान महाकाल की सवारी भी निकलेगी. इस बार कुल सात सवारियां निकलेंगी. इस दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसको लेकर भी जिले कलेक्टर के निगरानी में तैयारी की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -