अब भगवान महाकाल की भस्म आरती में आसानी से मिलेगा प्रवेश, जानिए बुकिंग की पूरी प्रक्रिया
महाकालेश्वर मंदिर में सुप्रसिद्ध भस्म आरती की बुकिंग व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सुगम और सुचारू बनाने के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नई व्यवस्था 1 जून से लागू कर दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई हैं, साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह की बुकिंग भी ओपन रहेगी.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु पहले से ही अपनी भस्म आरती प्लान सकेंगे, जिसमें हर माह की एक तारीख को अगले माह की भस्म आरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी.
जैसे कि 1 जून को अगले जुलाई माह की बुकिंग जारी की गई है. साथ ही उसके आगमी 3 माह के लिए भस्म आरती की बुकिंग ओपन रहेगी.
श्रद्धालुओं को अपनी भस्म आरती बुकिंग की जानकारी उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी.
श्रद्धालुओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पास जनरेट करने होंगे.
24 घंटे के अंदर पास नहीं जनरेट करने पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाएगी और वेटिंग लिस्ट की मैरिट के आधार पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी.
श्रद्धालु अपनी भस्म आरती की बुकिंग के लिए महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती बुक कर सकते हैं.
इस नई व्यवस्था से भस्म आरती के नाम पर हो रही दलाली भी रुकेगी. भस्म आरती की बुकिंग की पुरानी व्यवस्था जिसमें 15 दिन पहले भस्म आरती बुक की जाती थी.
इसे 15 जून तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंतराल में भस्म आरती बुकिंग फूल हो जाती थी.
जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी. नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अब अपनी भस्म आरती प्लान कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -