Mahakal Temple: भगवान महाकाल का दरबार मालामाल, भक्तों ने खुलकर किया दान- जानें पिछले 10 महीने में कितनी हुई आमदनी
Ujjain Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की आमदनी में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. आश्चर्य की बात तो यह है कि पिछले 10 महीने में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान दिया, जिससे भगवान महाकाल का दरबार मालामाल हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकालेश्वर मंदिर में पिछले 10 महीने में अलग-अलग मदों से 115 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है. यह मंदिर के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी आमदनी है.
महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल महलोक के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक जहां पहले 25000 तक श्रद्धालु रोज मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचते थे. वहीं, अब ढाई लाख का आंकड़ा पार हो गया है. ऐसी स्थिति में मंदिर की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है.
महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालु वीआईपी दर्शन, प्रसाद और अलग-अलग अभिषेक के माध्यम से मंदिर से प्रतिदिन लाखों रुपए का दान देते हैं.
महाकाल मंदिर में पिछले 10 महीने में अभी तक के इतिहास में सबसे बड़ी आमदनी हुई है. पिछले कुछ ही महीने की बात की जाए तो मंदिर में दान राशि का आंकड़ा काफी ऊपर उठा है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के बैंक बैलेंस में भारी इजाफा हुआ है.
पहले महाकालेश्वर मंदिर में 36 से 40 करोड़ रुपए की आमदनी वर्ष भर में होती थी, लेकिन यह आंकड़ा 10 महीने में 60 करोड़ अधिक पर पहुंच गया है.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में वैसे तो आम श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क दर्शन की व्यवस्था है लेकिन भस्म आरती से लेकर वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क निर्धारित है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अगर कोई व्यक्ति शीघ्र दर्शन करना चाहता तो उसे प्रति श्रद्धालु 200 रुपये देना होता है.
महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल के माध्यम से भस्म आरती करने वालों से भी 200 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाता है. मंदिर में विभिन्न प्रकार के अभिषेक और प्रसाद की बिक्री से भी आमदनी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -