Ujjain: रक्षाबंधन पर महाकाल को लगेगा सवा लाख लड्डुओं का भोग, प्रसाद बनाने की हुई शुरुआत
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन के अवसर पर महाकाल को हर साल सवा लाख लड्डुओं का भोग लगता है. इस बार भी ये परंपरा निभाई जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउज्जैन कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कढ़ाई में घी डालकर मंत्रोच्चार के बीच प्रसाद बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया.
अब 19 अगस्त को प्रसाद का वितरण किया जाएगा.कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में प्रत्येक त्योहार पर अनूठी परंपराएं निभाई जाती हैं.
महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी बताते हैं कि हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित भगवान को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण करते हैं.
इस बार भी सवा लाख लड्डुओं का भोग भगवान महाकाल को लगाया जाएगा और महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रसाद के जरिए उनका मुंह मीठा कराया जाएगा.
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में पूरे महीने सावन महोत्सव चलता है, जिसमें अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं.
इस बार भी ये आयोजन लगातार चल रहा है. रक्षाबंधन पर्व पर सावन महोत्सव का समापन होता है.
महोत्सव के समापन के बाद भादो मास में भगवान शिव की आराधना का दौर शुरू होता है.भादो मास में भी सोमवार को भगवान महाकाल की दो सवारियां निकलती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -