Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हनुमान जयंती पर भगवान महाकाल ने धारण कया मनमोहक रूप, बजरंबली के स्वरूप में दिए दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राम गुरु ने बताया कि मंदिर में सभी त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रामनवमी पर भगवान महाकाल को श्रीराम के रूप में सजाया जाता है और कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान महाकाल श्रीकृष्ण के रूप में दर्शन देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगलवार को हनुमान जयंती होने की वजह से भस्म आरती में भगवान महाकाल को मावा, ड्राई फूड, चंदन, केसर आदि से पवन पुत्र हनुमान के स्वरूप में सजाया गया.
इसके बाद भगवान की भव्य भस्म आरती हुई. महाकालेश्वर मंदिर में हनुमान जयंती पर भगवान महाकाल प्राचीन काल से पवन पुत्र हनुमान के स्वरूप में दर्शन देते आए हैं.
महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में दर्शन करने पहुंची संगीता सिंह ने बताया कि भगवान शिव और पवन पुत्र हनुमान का भस्म आरती में एक साथ आशीर्वाद मिला है, यह अद्भुत संयोग है.
महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया कि सुबह होने वाली भस्म आरती ही नहीं बल्कि भोग आरती, प्रातकालीन आरती, संध्याकालीन आरती और रात में पट बंद होने से पहले होने वाली शयन आरती में भी भगवान महाकाल के दरबार में हनुमान की झलक देखने को मिलेगी.
पुजारी ने बताया कि हनुमान का महाकालेश्वर मंदिर से गहरा नाता है. जब भगवान श्री राम का राजतिलक हो रहा था उस समय हनुमान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर यहां से कोटि तीर्थ का जल भी ले गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -