Mahakal Temple: क्या 750 रुपये देकर महाकाल के गर्भगृह में हो सकता है प्रवेश? जानें क्या है सच्चाई
इसके अलावा, अगर कोई श्रद्धालु राशि खर्च नहीं करता तो उसे पीछे से दर्शन होंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे को लेकर एबीपी न्यूज ने पूरी पड़ताल की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर एक समाचार पत्र से जुड़ा पन्ना तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि अगर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन सुविधा का लाभ लेना है तो जेब ढीली करना पड़ेगी. इसमें यह भी दावा किया गया कि अगर शीघ्र दर्शन करना है तो 250 रुपये लगेंगे.
इसके अलावा अगर भस्म आरती में प्रोटोकॉल के जरिए प्रवेश लेना है तो 200 रुपये खर्च करना पड़ेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह लिखी गई है कि 750 रुपये देकर कोई भी भक्त गर्भगृह में पूजा अर्चना कर सकता है. अखबार की इस कटिंग ने श्रद्धालुओं के मन में कई सवाल खड़े कर दिए. महाकालेश्वर मंदिर समिति के पास भी बार-बार जानकारी पहुंचने लगी, जिसके बाद मंदिर समिति ने स्थिति स्पष्ट कर दी है.
मंदिर समिति ने कहा कि गर्भगृह दर्शन को लेकर किसी प्रकार की शुल्क व्यवस्था नहीं है गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह बंद है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 750 रुपये लेकर गर्भगृह में प्रवेश की कोई व्यवस्था नहीं है.
सोशल मीडिया पर जो समाचार वायरल हो रहा है वह पुराना है. पहले 750 रुपये लेकर गर्भगृह में प्रवेश दिया जाता था, मगर कई साल से नई व्यवस्था लागू हो गई है, जिसके तहत गर्भगृह में प्रवेश बंद है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए ढाई सौ रुपए का टिकट व्यवस्था है.
इसके अलावा शुल्क लेकर दर्शन की कोई और व्यवस्था नहीं है.
इसके अतिरिक्त गर्भगृह में दर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -