पंचकोशी यात्रा का आज से आगमन, बुलेट पर सवार होकर पहुंचे कलेक्टर-SP ने यात्रियों के साथ खाई दाल बाटी
उज्जैन में प्राचीन समय से पंचकोशी यात्रा निकाली जा रही है. इस बार की पंचकोशी यात्रा का नगर आगमन हो रहा है. जिससे पहले उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा यात्रियों के बीच पहुंचे, वहां उन्होंने यात्रियों के साथ ही भोजन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा की जानकारी लेने के लिए उनके बीच बुलेट से पहुंचे.
बता दें कि हर साल निकाली जाने वाली इस पंचकोशी यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. श्रद्धालु 5 दिनों तक चलने वाली पंचकोशी यात्रा में 118 किलोमीटर का सफर तय करते है.
पंचकोशी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं अलग-अलग पड़ाव से गुजरते हैं. उज्जैन के नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर शुरू होकर पंचकोशी यात्रा पिंगलेश्वर महादेव, दूरदरेश्वर महादेव सहित कई धार्मिक स्थलों पर पहुंचती है.
पंचकोशी यात्रा का आज उज्जैन में आगमन हो रहा है. जिससे पहले उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा यात्रियों के बीच पहुंचे और उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम और खामियों की जानकारी भी ली. लोगों के आग्रह पर दोनों अधिकारियों ने उनके बीच बैठकर दाल बाटी का आनंद लिया.
पंचकोशी यात्रा का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ ही इस यात्रा के माध्यम से मध्य प्रदेश भर के आए श्रद्धालुओं का धार्मिक नगरी उज्जैन में अभिनंदन भी किया जाता है.
पंचकोशी यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे थे. इसके बाद अब समापन अवसर पर भी मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं का अभिनंदन करने पहुंचेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -