Photos: उज्जैन में ऑटो और रिक्शा चालक अब नहीं वसूलेंगे मनमाना किराया, प्रशासन ने किए ये इंतजाम
धार्मिक नगरी उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात मिली है. प्रीपेड बूथ की सुविधा से ऑटो और ई रिक्शा चालक मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से तीन प्रीपेड बूथ की सुविधा शुरू की गयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रीपेड बूथ को रेलवे स्टेशन के आसपास और महाकालेश्वर मंदिर के बाहर निगम द्वार पर स्थापित किया गया है. अब श्रद्धालु ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा से वाजिब किराए पर उज्जैन घूम सकेंगे. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्री पेड बूथ का शुभारंभ किया.
सार्थक पहल के लिए कलेक्टर और एसपी का फूलों से स्वागत किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रीपेड बूथ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान रसीद काटेंगे. बुकिंग के लिए प्रीपेड बूथ पर किराया की सूची लगाई गई है.
ऑटो के लिए भी प्रमुख स्थानों पर निर्धारित शुल्क की लिस्ट चस्पा की गई है. रसीद पर किराया देखकर यात्री अदायगी कर सकेंगे. गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद यात्री रसीद ऑटो चालक को देंगे. ऑटो चालक को काउंटर पर रसीद जमा करने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा.
बैटरी से चलने वाले ई रिक्शा का प्रथम 3 किलोमीटर तक का किराया प्रति व्यक्ति 10 रुपये होगा. 3 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर प्रति व्यक्ति 20 रुपये किराया देय होगा.
प्रीपेड बूथ के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पहला टिकट काटा. उन्होंने उत्तर प्रदेश से आए प्रेम विश्वकर्मा को महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए टिकट दिया. प्रेम विश्वकर्मा ऑटो चालक मुकेश जायसवाल के साथ आगे की ओर रवाना हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -