Upsc Success Story: पिता चलाते हैं किराना दुकान, बिटिया ने UPSC परीक्षा में हासिल किया 106वां रैंक
धार के राजगढ़ तहसील की बिटिया ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराया है. 23 वर्षीय माही शर्मा ने देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. बिटिया की सफलता से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाही शर्मा ने यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में 106वीं रैंक हासिल की है. पहली परीक्षा में माही शर्मा को सफलता नहीं मिली थी. उन्होंने कमियों को दूर करने पर फोकस किया. दूसरे प्रयास में धार की बिटिया ने 106वीं रैंक लाकर परिजनों को गौरवान्वित कर दिया.
माही शर्मा यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों विशेषकर देवेन्द्र कुमार को देती हैं. उनका कहना है कि परिजनों समेत शिक्षकों ने सपने को हकीकत में बदलने की प्रेरणा दी. बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली माही के पिता गांव में छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं.
मां घर का कामकाज संभालती हैं. माही पढ़ने में शुरू से मेधावी रही हैं. साधारण परिवार में जन्म लेने की वजह से माही को मंजिल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. माही के सामने कई चुनौतियां थीं. उन्होंने चुनौतियों को पार करते हुए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया. इंटर में माही ने जिले की मेरिट सूची में जगह बनायी थी.
माही की दिलचस्पी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी रही है. उन्होंने कई कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर धार का नाम ऊंचा किया. गांव से निकली माही अब दूसरों के लिए प्रेरणा बन गयी हैं. उन्होंने धार के प्रतियोगी छात्रों को मार्गदर्शन देने की बात कही. माही की सफलता पर लगातार बधाई मिल रही है. लोगों को भी माही पर गर्व हो रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -