Mp Tourist Destination: मॉनसून में मध्य प्रदेश की ये जगह हो जाती हैं बेहद खूबसूरत, नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट हैं ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन
Mp Tourist Destination: भीषण गर्मी के बाद अब मॉनसून की दस्तक से मौसम में बदलाव हुआ है. बारिश के बूंदों के साथ ही मौसम तो सुहावना हो ही चुका है और इस मौसम में अगर एक रिलैक्स करने वाला ट्रिप मिल जाए तो सोने पर सुहागा. हालांकि कुछ लोग बारिश के मौसम में ट्रैवलिंग को सेफ नहीं मानते लेकिन घुमक्कड़ी के शौकीन लोग जानते हैं कि बारिश के मौसम में ही नेचर की असली खूबसूरती निखर कर सामने आती है. ऐसे में आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप मॉनसून के मौसम में घूमने जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखजुराहो - कभी बुंदेलखंड की राजधानी रही ये जगह अपने प्राचीन मंदिरों के लिए जानी जाती है. छतरपुर जिले में मौजूद मंदिर के अलावा इस जगह को नेचर लवर्स के लिए खास माना जाता है. यहां के वॉटरफॉल्स और हरियाली हर किसी का मन मोह लेती है.
सांची - सांची स्तूप का नाम तो हर किसी ने सुना है. अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो आपके लिए मध्य प्रदेश की ये जगह परफेक्ट है. सांची स्तूप के पास मौजूद झील मॉनसून में पूरी तरह से भर जाती है और बेहद खूबसूरत दिखाई देती है.
ओरछा - बुंदेलखंड रीजन में मौजूद ओरछा का प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व भी है. यहां आपको कई किले और महलों के अलावा जंगलों के बीच प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. यहां बहने वाली बेतवा नहीं में रिवर रॉफ्टिंग आपकी ट्रिप को स्पेशल कर देगी.
पचमढ़ी - मध्य प्रदेश के इस मशहूर हिल स्टेशन के बारे में शायद ही कोई ऐसा पर्यटक होगा जो नहीं जानता होगा. मॉनसून के सीजन इस जगह का फील कुछ अनोखा ही होता है. यहां के जंगल और हरी भरी पहाड़ियां आपकी ट्रिप को खास बना देगा.
मांडू - नेचर लवर्स के बीच ये जगह काफी पॉपुलर है. बारिश के मौसम के दौरान इस जगह पर फैली हरियाली एक ऐसा नजारा पेश करती हैं कि किसी का भी मन मोह ले. यहां अफगानी आर्किटेक्चर भी आपको आकर्षित करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -