कौन हैं अक्षय कांति बम? जिन्होंने एमपी में कांग्रेस को दिया झटका, वापस ली उम्मीदवारी
मध्य प्रदेश के इंदौर से राजनीतिक उलट फिर की एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज सुबह कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले लिया इसका मतलब आप भी चुनाव नहीं लड़ेंगे और एक तरह से अब यह देखा जा रहा है कि बीजेपी के शंकर लालवानी को किसी तरह की चुनौती इंदौर में नहीं मिल मिलेगी. दरअसल, यह झटका पूरे मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए है क्योंकि जीतू पटवारी ने ही अक्षय कांति बम का टिकट फाइनल करवाया था और यह माना जा रहा है कि बीजेपी ने एक बड़ा दावा खेलते हुए अक्षय कांति बम का नामांकन फॉर्म वापस करवा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कांति बम ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को राजनेता और एजुकेशन फील्ड का पायनियर बताया है. वो इंदौर में तीन शैक्षणिक संस्थान चलाते हैं. उन्होंने इंदौर से ही एमबीए और लॉ की पढ़ाई की है.
कांग्रेस ने युवा चेहरे के तौर पर बीजेपी के सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ इंदौर से उतारा था. अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
अक्षय कांति बम ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी टिकट की मांग की थी, हालांकि पार्टी ने अंतिम समय में राजा मंधवानी को मैदान में उतारा था. अक्षय के समर्थकों ने कांग्रेस के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
अक्षय कांति बम की तरफ से दाखिल हलफनामे के मुताबिक, वो 14 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं. उनकी कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपये है. उनके पास 8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.इसके अलावा 47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. 6 करोड़ रुपये की विरासत भी उनके पास है. उनकी पत्नी और बच्चों के नाम पर करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -